हरियाणा के ऐसे गांव जहां हर साल होता है लॉकडाउन, महामारियों से जीतने की है परंपरा
- विदेशों से पहले भी आई हैं महामारियां, हरियाणा के गांवों में सालों से चली आ रही लॉकडाउन की परंपरा - कोरोना वायरस से बचाव में लॉकडाउन से लोगों को घबराने की बजाय सरकार ने मांगा सहयोग - 1918 में आई कार्तिक की बीमारी में ही हरियाणा में हुई थी 2.20 लाख मौतें जितेंद्र बूरा. कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान से शुरू होकर दुनियाभर में फैला और भारत में भी विदेशों से आए लोगों के माध्यम से पहुंचा। संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावित देशों में लॉकउाउन यानि जरूरी चीजों को छोड़कर सबकुछ बंद किए जाने लगे। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की कि लोग खुद घरों से बाहर न निकलें। हरियाणा में कई गांव ऐसे हैं जहां सालाना एक दिन लॉकडाउन की परंपरा है। देश में पहले भी विदेशों से महामारियां आती रही हैं। वर्ष 1918 में पहले विश्वयुद्ध के वक्त फैले स्पैनिश फ्लू से हरियाणा में ही 2.20 लाख मौत हुई थी। इसे कार्तिक की बीमारी भी कहा गया। तब से गांवों को हिंदू कैलेंडर के भादो माह से कार्तिक के माह के बीच किसी एक या दो दिन बंद यानि लॉकडाउन करने की परंप...