ये विधानसभा का चुनाव है, पार्टी नहीं उम्मीदवार देखकर ही पड़ते हैं वोट

हरियाणा विधानसभा चुनाव- 2019 - तीन सीएम देने वाले क्षेत्र के लोग अब स्थानीय मुद्दों को गिना रहे जितेंद्र बूरा. फिजाओं में ये कैसा शोरगुल सा छा गया है, लगता है इलेक्शन आ गया है। चर्चाएं अब गर्म होने लगी हैं। चुनावी समीकरण के गणित का हिसाब राजनीतिक पार्टियां ही नहीं आमजन भी लगाने लगा है। चाय की दुकान हो, हेयर ड्रेसर, ढाबा, पनवाड़ी या फिर ट्रेन व बसों का सफर अब लोग राजनीतिक माहौल परखने को यूं ही अनजान से भी चर्चा करके पहचान निकाल ले रहे हैं। बन रहे माहौल को भांपने आज फिर निकल पड़ा हूं एक नए सफर की ओर। हरियाणा को तीन मुख्यमंत्री बंसीलाल, मा. हुकम सिंह और बनारसी दास को देने वाले क्षेत्र में। झज्जर से बस यात्रा शुरू कर चरखी दादरी, भिवानी, हांसी व नारनौंद होते रियासत और सिसायत के केंद्र रहे जींद की तरफ। सुबह 9 बजे झज्जर शहर के नए बने बस स्टैंड परिसर पहुंचा तो साउंड सिस्टम पर बसों की जानकारी ही नहीं विभिन्न तरह के विज्ञापन और सरकारी योजनाओं का बखान भी चल रहा था। 16 नंबर बूथ पर दादरी के लिए बस चली तो ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर जगह मिल गई। बाजू में दादरी के...