संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरियाणा पुलिस का सबसे बड़ा एनकाउंटर : 13 मिनट चली मुठभेड़ में बदमाशाें ने पुलिस पर किए 24 फायर, पुलिस ने 19 गाेली दाग किए तीन गैंगस्टर ढेर

चित्र
- हरियाणा में 2000 से 2024 के बीच दहशत का पर्याय बने हिमांशु भाऊ गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - इनपुट मिला था कि यूपी से दिल्ली होते हुए खरखौदा के बाद गोहाना जाएंगे बदमाश - दिल्ली पुलिस दिन में 3.35 खरखौदा रवाना हुई , सोनीपत एसटीएफ की मदद ली तो इंस्पेक्टर योगेंद्र अपनी टीम के साथ बदमाशों की गाड़ी के सामने आए  - आरोपी कच्चे रास्ते में उतरे तो खुद को घिरता देख ऑटोमेटिक हथियारों से किए फायर  सोनीपत। दहशत का पर्याय बन चुके हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शार्प शूटर 12 जुलाई 2024 की रात को खरखौदा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर हुए। एक इनपुट पर अलर्ट हुई दिल्ली व सोनीपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ऐसा जाल बिछाया की बदमाश भाग न सके। घिरे तीनों बदमाशों ने पुलिस पर 24 से अधिक फायर किए। जवाब में पुलिस टीम ने 19 गोलियां चलाई और तीनों बदमाश ढेर हो गए। बदमाश सफेद रंग की कार में सवार थे। हिमांशु विदेश से गैंग चला रहा था और कई गैंग आपस में मिलकर प्रदेश में व्यापारी व नेताओं से रंगदारी मांगने, फायर कर दहशत फैलाने और हत्या जैसे जघन्य अपराध करते थे। एनकाउंटर में एक दिन बाद थाइलैंड से राकेश उर्फ काला...