संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरियाणा में गोली मारने से क्राइम 25 जबकि सोनीपत में बढ़ा 45 प्रतिशत

चित्र
सोनीपत में युवा हो रहे हैं सबसे ज्यादा हिंसक, छोटी-छोटी बातों पर कर रहे हैं हत्या  हरियाणा में गोली मारने से क्राइम 25 जबकि सोनीपत में बढ़ा 45 प्रतिशत - यहां छोटी कहासुनी से भी हो रही हत्याएं - अवैध हथियारों से बढ़ा ज्यादा क्राइम, बदमाश गूगल से व्रचवल नंबर उठाकर करते हैं कॉल, लाचार साइबर सेल नहीं कर पा रही ट्रेस - अवैध शराब का कारोबार भी क्राइम की वजह बन रहा है, यूपी व दिल्ली के गैंग जमा रहे हैं सोनीपत में पैर जितेंद्र बूरा. सोनीपत खेल व शिक्षा में नाम कमा रहे सोनीपत की बढ़ता क्राइम छवि बिगाड़ रहा है। यहां के युवा हिंसक हो रहे हैं। गुस्से में जरा-जरा सी बात पर हत्याा कर रहे हैं। एक फरवरी से 20 मार्च तक सोनीपत में 15 लोगों की हत्याएं हुई हैं। इसके बाद कुछ दिन सब शांत रहा। लेकिन अप्रैल माह से फिर से हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया। अप्रैल, मई व जून में 16 लोगों की और हत्याएं हो चुकी हैं। ज्यादातर हत्याएं छोटी-छोटी बात पर की गई। सोनीपत में बढ़ते अपराध को लेकर नागरिक अस्तपाल के चिकित्सकों ने अस्पताल में पोस्टमार्ट कर एक रिसर्च भी किया। जिसमें सामने आया है कि 45 प्रतिशत हत्या यहां ग...