हरियाणा का खेल कबड्डी : अच्छे दांव और जीत पर मिलते हैं घोड़े-गाड़ियां, विदेश तक में नाम
जितेंद्र बूरा.
- परो कबड्डी में लगने वाली है हरियाणा के खिलाड़ियों की फिफ्टी
- परो कबड्डी में अब अलग से हरियाणा की टीम भी तय
- नेशनल कबड्डी में रहा है हरियाणा का खूब नाम, सर्कल कबड्डी की गांवों में डे- नाइट होती प्रतियोगिताएं
- एशियन गेम में भी इंडिया टीम में खेले थे हरियाणा के पांच खिलाड़ी
नेशनल कबड्डी को देश में नई ख्याति देने वाले प्रो कबड्डी लीग मेंहरियाणा से खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है। लीग की सभी टीम में हमारी भागीदारी होगी। अब तो हरियाणा की भी अलग टीम बना दी गई है। हरियाणा के खिलाड़ी 2 लाख से 14 लाख रुपए तक की बोली पर खेल रहे हैं। फिर लौट रहे कबड्डी के क्रेज का असर है कि हरियाणा के हर चौथे गांव में कबड्डी के खिलाड़ियों की पौध तैयार हो रही है। गांवों में सर्कल कबड्डी खेल का जलवा है। हर दांव इनामी होता है। जीत पर घोड़ों से लेकर कीमती गाड़ियां तक दी जा रही हैं। आकर्षक बनाने के लिए डे-नाइट मैच करवाए जाने लगे हैं।
कबड्डी खिलाड़ी भी हो रहे मालामाल
पिछले सालों तक स्कूलों, कबड्डी फेडरेशन या एशियन गेम आदि में ही नेशनल कबड्डी खेला जाता रहा है। बड़े स्तर पर इसकी ब्रांडिंग नहीं हो पाई थी। तीन साल पहले पंजाब में सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप शुरू कर लाइव प्रसारण से लोगों के घरों तक कबड्डी ने दस्तक दी। पहली बार नेशनल कबड्डी को भी नए कलेवर में लाते हुए अगस्त 2014 में प्रो कबड्डी लीग का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों को 2 से 14 लाख रुपए तक की कीमत खेलने के लिए मिली। हर साल राष्ट्रीय स्तर पर प्रो कबड्डी लीग मैच करवाने और भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी करवाने की घोषणा हो चुकी है। नेशनल कबड्डी के इतिहास में यह पहला मौका था जब प्रो कबड्डी लीग को लोगों ने अपने घरों में टीवी पर बड़े जोश के साथ देखा। कबड्डी को खूब रेटिंग मिली है
हर बार एशियाड में लाए गोल्ड
भारत में कबड्डी प्राचीन काल से खेली जाती रही है। मिट्टी का खेल अब मेट पर खेला जाने लगा है। कबड्डी के दो स्वरूप नेशनल स्टाइल और सर्कल कबड्डी हैं। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता नेशनल कबड्डी को है। एशियन गेम सात बार हुए हैं और हर बार नेशनल कबड्डी में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। वर्ष 2014 में हुए एशियन गेम में हरियाणा के पांच खिलाड़ियों में पानीपत के बुड़शाम के जसवीर सिंह, गुड़गांव के अनूप कुमार, सोनीपत के कथूरा गांव के सुरजीत सिंह, सोनीपत के रिंडाना गांव के सुरजीत और पानीपत के उग्राखेड़ी गांव के प्रवीन मलिक शामिल रहे।कबड्डी के ये रहे हैं हीरे
हरियाणा में खिलाड़ी असन कुमार भिवानी, रमेश कुमार किरमारा हिसार, सुंदर सिंह लाखन माजरा रोहतक, अनूप कुमार गुड़गांव ने अर्जुन अवार्ड हासिल किया है। कैथल के ढूंढवा गांव के बलवान सिंह को द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है। वे इन दिनों इंडियन एयरफोर्स में है। एशियन गेम में जाने वाली इंडिया टीम के कोच भी वही हैं। झज्जर से लड़की सुनील डबास को भी द्रोणाचार्य अवार्ड मिल चुका है। सोनीपत के कथूरा गांव के शमशेर सिंह को ध्यानंद अवार्ड से नवाजा जा चुका है।विदेशों से सजग हो सरकार व फैडरेशन : खोखर
कबड्डी जमीन से जुड़ा खेल है और इस खेल में खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य है। इस खेल से ना जाने कितने खिलाड़ी नौकरियों में उच्च पदों पर पहुंचे हैं। हर बार एशियाड में हम सोना लाते रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग शुरू होने के बाद तो शहरों में भी घर-घर तक कबड्डी और खिलाड़ियों को ख्याति मिल रही है। लड़कियां भी लगातार भी लगातार दो बार एशियाड में गोल्ड हासिल कर चुकी हैं। कबड्डी पर सरकार व फेडरेशन को लगातार ध्यान देना होगा। नहीं तो भारतीय खेल हॉकी की तरह विदेशी हमें पछाड़ सकते हैं। इरान, कोरिया, पाकिस्तान व जापान कबड्डी पर जोर लगाए हुए हैं।
- आरएस खोखर, इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कोच
हरियाणा के ये हैं प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी
1. सुरजीत नरवाल- रेडर
टीम- राधा कपूर की दिल्ली टीम
गांव- कथूरा, सोनीपत
जॉब- भारत पेट्रोलियम में अॉफिसर रैंक
परिवार- पिता रोहताश सिंह, खेती, मां गुड्डी देवी, छोटा भाई सुमित नरवाल एयरफोर्स कबड्डी प्लेयर, पत्नी रचना मलिक
2. खिलाड़ी- रविंद्र पहल, कैचर
गांव- गुमड़, जिला सोनीपत
जॉब- रेलवे में पी मैन की नौकरी
परिवार- पिता राजसिंह खेती, मां चांदकौर गृहिणी, बड़ा भाई
3. खिलाड़ी- राकेश राका
गांव- रोहेड़ा, जिला कैथल
जॉब- रेलवे में क्लर्क
परिवार- मां राजो देवी, पत्नी सोनिया
4. खिलाड़ी- जसमेर गुलिया
गांव- बुडशाम, जिला पानीपत
जॉब- पुलिस में इंस्पेक्टर
परिवार- मां रोशनी देवी, पत्नी सुदेश रानी, दो बेटी व एक बेटा और एक बड़े भाई सुरेंद्र गुलिया को आदर्श मानते हैं।
5. खिलाड़ी- दीपक नरवाल, रेडर
गांव- कथूरा, सोनीपत
जॉब- गांव में कबड्डी प्रैक्टिस
परिवार- पिता जगदीश नरवाल सीआईएसएफ के कबड्डी कोच एवं पूर्व एशियाड खिलाड़ी, मां अनीता देवी गृहिणी, तीन बहन हैं, एक छोटा भाई अंकित नरवाल भी कबड्डी खेलता है।
6. खिलाड़ी- संदीप नरवाल, आल राउंडर
गांव- कथूरा, सोनीपत
जॉब- गुजरात साईं हॉस्टल में कबड्डी प्रैक्टिस करते हैं।
परिवार- पिता दिलबाग सिंह खेती करते हैं, मां कमलेश देवी, दो बहन शादीशुदा हैं।
7. खिलाड़ी- विनोद कुमार
गांव- बनवासा, जिला सोनीपत
जॉब- आर्मी में हवलदार
परिवार- पिता सतबीर सिंह खेती, मां संतरो देवी, पत्नी प्रीति, एक बेटी काम्या
8. खिलाड़ी- रवि दलाल
गांव- चिड़ी, जिला रोहतक
जॉब- रेलवे में टिकट चैकर
परिवार- पिता जगबीर सिंह आर्मी रिटायर्ड, मां नसीब कौर, दो बहन।
9. खिलाड़ी- सोनू नरवाल, रेडर
गांव- कथूरा, सोनीपत
जॉब- हरियाणा पुलिस में डीएसपी एवं एशियाड खिलाड़ी
परिवार- पिता राजसिंह वन्य प्राणी विभाग विभाग में कार्यरत, मां प्रेम देवी , पत्नी अनीता शिक्षिका, एक लड़का।
10. खिलाड़ी- जसवीर
गांव- बुडशाम, पानीपत
जॉब- ओएनजीसी में फायर इंस्पेक्टर
परिवार- मां रूपती देवी, पत्नी कविता, बेटी कोमल
11. खिलाड़ी- कुलदीप नरवाल
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- रेलवे में टिकट चैकर
परिवार- पिता सूरजभान आर्मी से रिटायर्ड, मां शांति गृहिणी, पत्नी पूनम, बड़ा भाई महेंद्र सिंह
12. खिलाड़ी- राजेश नरवाल
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- ओएनजीसी में एसिस्टेंट ऑफिसर
परिवार- पिता फुलकुमार खेती, मां कमला, छोटा भाई प्रवीन व तीन बहनें।
13. खिलाड़ी- समरजीत सिहाग
गांव- खेड़ी दौलतपुर, जिला भिवानी
जॉब- हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर
परिवार- पिता कलीराम खेती, मां ओमपति देवी, छह बहन है।
14. खिलाड़ी- प्रदीप कुमार
गांव- राठीवास, गुड़गांव
जॉब- रेलवे में टिकट चेकर
परिवार- पिता श्रीभगवान खेती, मां संतोष देवी गृहिणी, दो बड़े दीपक, अशोक, पत्नी ज्योति
15. खिलाड़ी- अनूप कुमार, रेडर
गांव- पलड़ा, गुड़गांव
जॉब- हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर
परिवार- मां बल्लो देवी, पत्नी सुषमा गृहिणी, एक लड़का फर्स्ट स्टैंड, भाई राजेश यादव, भाभी रोहिणी
16. खिलाड़ी- पवन कादियान
गांव- माजरा डी, जिला झज्जर
जॉब- एयर इंडिया की जॉब प्रो कबड्डी के लिए छोड़ी
परिवार- पिता नरेंद्र नेवी से रिटायर्ड, मां मनजीत, बड़ा भाई हसन
17. खिलाड़ी- सुरेंद्र नाडा
गांव- अहरी, जिला झज्जर
जॉब- सीआईएसएफ में हवलदार
परिवार- पिता रामबीर खेती करते हैं, मां शुकंतला देवी, पत्नी अनिल, दो छोटे भाई
18. खिलाड़ी- दीपक हुड्डा, आल राउंडर
गांव- चमारिया, रोहतक
जॉब- एयर इंडिया में नौकरी
परिवार- बहन पूनम व उसके बच्चे
19. खिलाड़ी- संदीप कंडोला, कैचर
गांव- बुडायन, जिला जींद
जॉब- एयर इंडिया में नौकरी
परिवार- पिता दलबीर खेती करते हैं, मां और तीन बहन हैं।
20. खिलाड़ी- अमित राठी, कैचर
गांव- पुरखास, सोनीपत
जॉब- सोनीपत साईं में प्रैक्टिस करते हैं
परिवार- पिता वीरभान खेती, मां सुदेश गृहिणी, छोटा भाई सुमित है।
21. खिलाड़ी- जोगेंद्र सिंह
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- ओएनजीसी में इंस्पेक्टर
परिवार- माता रामरति, सुमन, एक लड़का, एक लड़की
22. खिलाड़ी- प्रदीप नरवाल
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- बीए प्रथम वर्ष, गांव में खेलते हैं
परिवार- पिता धर्मवीर खेती, माता बीरमति, छोटा भाई प्रवीन
23. खिलाड़ी- राकेश नरवाल
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- बीए द्वितीय वर्ष, गांव में प्रैक्टिस
परिवार- पिता बलबीर नरवाल खेती, माता संतोष, बड़ा भाई विनोद
24. खिलाड़ी- प्रमोद नरवाल
गांव- रिंढाना, जिला सोनीपत
जॉब- रेलवे में बुकिंग क्लर्क
परिवार- पिता नफेसिंह खेती करते है, मां निर्मला देवी, बड़ा भाई विनोद, दो बहन।
25. खिलाड़ी- आशिष कुमार
गांव- आदमपुर डाढी, जिला भिवानी
जॉब- बीए फाइनल, गांव में प्रैक्टिस करते हैं
परिवार- पिता राजेश खेती करते, मां कृष्ण देवी, बड़ा भाई मोहन
26. खिलाड़ी- आशीष छौक्कर
गांव- चुलकाना, जिला पानीपत
जॉब-ओएनजीसी में कार्यरत
परिवार- पिता सुखीर सिंह छोक्कर बिजली निगम में सीए, मां निर्मला देवी, दो बड़े भाई संजीत, मंजीत।
27. खिलाड़ी- योगेश हुड्डा
गांव- सांघी, जिला रोहतक
जॉब- एमपीएड कर रहे हैं।
परिवार- पिता रामधन हुड्डा आर्मी से रिटायर्ड, माता कमला देवी, भाई राकेश हुड्डा
28. खिलाड़ी- अमित कुमार
गांव- रोहेड़ा, जिला कैथल
जॉब- हरियाणा पुलिस में हवलदार
परिवार- पिता रामकला शर्मा खेती करते हैं, मां रामरति, पत्नी लीला देवी, एक लड़का
29. खिलाड़ी- वजीर सिंह ढुल
गांव- पोंकरी खेड़ी, जिला जींद
जॉब- सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर
परिवार- पिता दलबीर सिंह खेती करते हैं, मां संतोष देवी, पत्नि मोनिका, एक लड़की व एक लड़का
30. खिलाड़ी- महीपाल नरवाल
गांव- गांव रिंडाना, जिला सोनीपत
जॉब- रेलवे में टिकट चैकर
परिवार- पिता हवासिंह खेती करते हैं, मां परमेश्वरी देवी, दो छोटी बहन
31. खिलाड़ी- संजय कुमार
गांव- पाई, जिला कैथल
जॉब- रेलवे में टिकट चैकर
परिवार- पिता राजबीर सिंह कबड्डी कोच
32. खिलाड़ी- मनोज कुमार
गांव- पट्टिकलियाणा, जिला पानीपत
जॉब- ओएनजीसी में नौकरी
परिवार- पिता जियालाल खेती करते हैं, मां रोशनी देवी
33. खिलाड़ी- मनोज ढुल
गांव- पाई, जिला कैथल
जॉब- एयर इंडिया में अनुबंध पर
परिवार- पिता जगदीश सिंह खेती करते हैं, मां कमला देवी
34. खिलाड़ी- सुरेंद्र सिंह
गांव- दहमन, जिला हिसार
जॉब- सीआरपीएफ में नौकरी
परिवार- पिता दिलबाग सिंह, मां रोशनी देवी
35. खिलाड़ी- अनिल कुमार
गांव- रिंडाना, जिला सोनीपत
जॉब- सीआरपीएफ में नौकरी
परिवार- पिता दिलबाग सिंह, माता राजपति
36. खिलाड़ी- सुनील जयपाल
गांव- नौलथा, जिला पानीपत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें