राजनीति पर खाप इफेक्ट : खापों को नहीं दी राजनीतिक दलों ने तवज्जो, पिछले चुनावों में कई खाप प्रधान लड़ चुके चुनाव

राजनीति में खाप - - जाट बहुल्य क्षेत्र में खापों का खासा प्रभाव , राजनीतिक दलों के समर्थन में भी बंटी खापें - कई खाप राजनीति से रख रही सीधे तौर पर दूरी , तो महम चौबीसी ने अपने भी उतारे उम्मीदवार जितेंद्र बूरा ... खापों का राजनीतिक में हस्तक्षेप बढ़ता रहा है, लेकिन इस बार राजनीतिक दलों ने खापों को खास तवज्जो नहीं दी है। टिकट की उम्मीद में बैठे और पिछली बार चुनाव तक लड़ चुके खाप प्रधानों को टिकट नहीं मिली। भाजपा ने पिछली बार चुनाव लड़ने वाले मलिक खाप प्रधान बलजीत मलिक, सांगवान खाप प्रधान सोमवीर सांगवान को टिकट नहीं दी। इनेलो से...